गांव के विकास कामों में गड़बड़ी पर प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस

in #hardoi2 years ago

p11 (1).jpgहरदोई:- ग्राम विकास के कामों में गड़बड़ी और वित्तीय अनियमितता पर भरावन प्रधान सहित दो को नोटिस जारी किया गया है। डीएम ने 15 दिन में साक्ष्य सहित जवाब मांगा है। कहा है कि संतोषजनक जवाब और साक्ष्य न होने पर कार्रवाई की जाएगी।डीएम एमपी सिंह ने ये नोटिस भरावन के मंगलाचरण पांडेय और तुलसीपुर के लालता प्रसाद के शिकायती पत्र पर जांच में गड़बड़ी की पुष्टि पर जारी किए हैं।
भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम, राष्ट्रीय जल प्रबंध योजना के सहायक अभियंता की ओर से की गई जांच में कहा गया है कि राज्य वित्त आयोग और 15वां वित्त आयोग की मद और अन्य कार्यों में गड़बड़ी की पुष्टि की है।डीएम ने डीपीआरओ विनय कुमार सिंह से पंचायतीराज अधिनियम के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करा दी है। बीडीओ के माध्यम से भरावन प्रधान राकेश अर्कवंशी और पंचायत सचिव रामकुमार को जारी नोटिस में कहा है कि 15 दिन में साक्ष्य सहित उत्तर उनके कार्यालय में प्राप्त कराएं।