जन्माष्टमी के मौके पर सजाए गए मंदिर।

in #wortheum2 years ago

लखीमपुर खीरी
Screenshot_2022-08-23-06-54-28-56.jpg
निघासन के ग्राम पंचायत धर्मापुर पचपेड़ा में धूमधाम से मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का त्यौहार आपको बताते चलें पचपेड़ा गांव में तीन ढोल बनाए गए हैं ग्राम वासियों की मदद से शिवजी के मंदिर पर और ग्राम देवता के मंदिर पर ढोल बनाए गए हैं जिसमें साथ-साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया है भजन कीर्तन में सुंदर सुंदर भजन व झांकियां दिखाई जा रही हैं साथ ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी देखने को मिली है भजन कीर्तन करने आए कलाकारों के भजन व कीर्तन पर गांव वासी वे झूमते नजर आए हैं समस्त ग्रामवासी भजन व कीर्तन का आनंद ले रहे हैं साथ ही ग्राम वासियों की तरफ से मंदिर पर प्रसाद की भी व्यवस्था की गई जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर खुशियों मना रहे हैं, आपको बताते चलें पचपेड़ा गांव में ग्राम वासियों के सहयोग से जन्माष्टमी के उपलक्ष पर मंदिर को लाइटों से व अन्य सामग्री से सजाया गया है जिसको देखने के लिए आस-पास के गांव वासनी पहुंच रहे हैं और पचपेड़ा ग्राम वासियों की जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और मंदिरों में सिर्फ भजन कीर्तन हे गूंजते सुनाई दे रहे हैं सभी ग्रामवासी एकजुट होकर भक्ति में लीन होकर कृष्ण भगवान के गुणगान गाते दिखाई दे रहे हैं।