हरे भरे पेड़ों पर चल रहा आरा जिम्मेदार जानकर बने अनजान।

in #wortheum2 years ago

हरे भरे पेड़ों पर चल रहा आरा जिम्मेदार जानकर बने अनजान।


दरअसल लखीमपुर खीरी जिले के तहसील क्षेत्र निघासन के गांव चखरा में प्राथमिक विद्यालय के सामने लगे नीम के हरे भरे पेड़ों को लकड़ कट्टों ने काटकर बेच दिया है, वही जिम्मेदारों को पेड़ काटने की भनक तक नहीं लगी है यदि स्थानीय लोगों की माने तो वन विभाग की मिलीभगत के चलते हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है,जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,आपको बताते चले लुधौरी रेंज में रेंजर आरिफ जमाल के आने के बाद क्षेत्र में लकड़कट्टे सक्रिय है,लुधौरी रेंज में लकड़कट्टे हरेभरे पेड़ो को काट कर पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुँचा रहे इससे पहले भी लुधौरी रेंज के कई वीडियो वायरल हो चुके है, लेकिन मामलों में कोई ठोस कार्यवाई न होने के चलते लकडकट्टो के हौसले बुलंद है,वही वीडियो वायरल के संबंध में जब निघासन लुधौरी रेंज मैं तैनात रेंजर आरिफ जमाल से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि एक ग्रामीण की शिकायत आई थी, लेकिन कल तक पेड़ नहीं काटे गए थे यदि आज पेड़ काटे गए है तो दिखवा लेते है,