पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी स्पर्धा जरूरी - एसडीएम

in #sports2 years ago

IMG-20221130-WA0011.jpg
∆- वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल के स्पर्धा - 6 का हुआ शुभारंभ

∆- प्रतिभागियों ने किया अपने कौशल का प्रदर्शन

गोरखपुर। वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल सरदारनगर के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्पर्धा-6 का बुधवार को एसडीएम शिवम सिंह ने भव्य शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर एसडीएम शिवम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी स्पर्धा का होना जरूरी है। पढ़ाई नम्बर लाने के लिए नहीं बल्कि स्पर्धा के लिए होनी चाहिए। खेलकूद से अनुशासन की भावना जागृत होती है। अनुशासन और मेहनत से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। स्कूल के चेयरमैन अरविन्द त्रिपाठी ने एसडीएम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ आर. के. मिश्रा की देखरेख में पहले दिन सम्पन्न हुए 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में निखिल ने गोल्ड, अमन सिल्वर व आयुष ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। जूनियर बालिका वर्ग में आयशा ने गोल्ड, प्रिया सिल्वर व आराध्या ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। सीनियर वर्ग बालक में दीपक ने गोल्ड, अंश सिल्वर व नीरज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 200 मीटर सीनियर बालक वर्ग में आदित्य ने गोल्ड, अभिनव सिल्वर व ऋषभ ने ब्रॉन्ज जीता। 400 मीटर जूनियर बालिका में तान्या गोल्ड, अन्नू सिल्वर व सिद्धि ने ब्रॉन्ज, 400 मीटर सीनियर बालक में गौरव गोल्ड, अमरेंद्र सिल्वर व विवेक ने ब्रॉन्ज और बालिका वर्ग में आस्था गोल्ड, पूजा सिल्वर व शांति ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 800 मीटर बालक में वंश ने गोल्ड, सुशांत सिल्वर और घनश्याम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। जैवलिन थ्रो सीनियर बालक में गौरव ने गोल्ड सूरज सिल्वर, आयुष ने ब्रॉन्ज जबकि बालिका वर्ग में काजल ने गोल्ड, अनुष्का सिल्वर व रिया ने ब्रॉन्ज जीता। लांग जम्प सीनियर बालक वर्ग में मनीष ने गोल्ड, अंश सिल्वर व प्रशांत ने ब्रॉन्ज, बालिका वर्ग में लकी ने गोल्ड, काजल सिल्वर व अनुष्का ने ब्रॉन्ज जीता। शाट पुट जूनियर बालक में अमित ने गोल्ड, ब्रजेश सिल्वर व रतनलाल ने ब्रॉन्ज, बालिका वर्ग में प्रिया गोल्ड, विद्या सिल्वर व अदिति ने ब्रॉन्ज, सीनियर बालक में मनीष यादव गोल्ड, हर्ष श्रीवास्तव सिल्वर व तुषार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।