दमोह -कलेक्टेड में जबेरा हटा विकासखंन्ङ की समागीृ वितरित

in #damoh2 years ago

जबेरा और हटा विकासखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव सामग्री वितरित होना हुआ शुरू, 385 मतदान केंद्रों में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और 1300 से अधिक पुलिस बल और कोटवार किए जा रहे तैनात.....* IMG-20220630-WA0019.jpg(मनोहर शर्मा दमोह)
दमोह. आज दमोह जिले की जबेरा और हटा विकासखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सामग्री वितरित होना शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय जबेरा और शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय हटा में शुरू हो गया है. सभी को सामग्री वितरित किए जाने के बाद रवाना किया जाएगा. जहां कल सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान किया जाएगा, इसके पहले से तैयारियां विशेष की गई हैं. जबेरा विकासखंड में जबेरा, तेजगढ़ व नोहटा में 70 पंचायत हैं. जिसमें 225 मतदान केंद्र बनाए गए और हटा विकासखंड में हटा, रजपुरा, मडियादो, रनेह व गैसाबाद में कुल 57 पंचायत है. जिसमें 160 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हटा और जबेरा मिलाकर टोटल 385 मतदान केंद्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.कृष्ण चैतन्य तथा पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। प्रेक्षक अनंत नारायण अरोरा द्वारा लगातार अवलोकन किया जा रहा है, जबेरा विकासखंड में एसडीएम तेंदूखेड़ा अविनाश रावत, एसडीओपी तेंदूखेड़ा मानसिंह परमार, डीएसपी महिला श्रीमति भावना दांगी, एसडीओपी पथरिया आरपी रावत,नायब तहसीलदार विजय साहू, नायब तहसीलदार रंजना यादव, अरविंद यादव, जबेरा नायब तहसीलदार नीलू बागरी, थाना प्रभारी जबेरा इंद्रा सिंह, थाना प्रभारी तेजगढ़ बृजेश पांडे और थाना प्रभारी नोहटा विकास चौहान है, इधर- हटा विकासखंड में एसडीएम हटा अभिषेक सिंह ठाकुर, एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर, डीएसपी सुदामा प्रसाद शुक्ला,विजय चौधरी नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत, नायब तहसीलदार जानकी उईके, जय हिंद राजस्व निरीक्षक, श्याम बिहारी शमेले राजस्व निरीक्षक, हटा टीआई एचआर पांडे, रनेह थाना प्रभारी प्रशीता कुर्मी, थाना प्रभारी मडियादो विक्रम सिंह दांगी, रजपुरा थाना प्रभारी राजीव पुरोहित, थाना प्रभारी गैसाबाद अरविंद सिंह इन सभी की विशेष निगाहें जबेरा और हटा में होने वाले चुनाव के 385 मतदान केंद्रों पर नजर रहेगी, टोटल 1300 से अधिक पुलिस अधिकारी और पुलिस बल,कोटवार तैनात किए जा रहे है.IMG-20220630-WA0020.jpgIMG-20220630-WA0017.jpgIMG-20220630-WA0041.jpg