अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा महिला ग्रुप ने मनाया तीज उत्सव

in #news2 years ago

अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा महिला ग्रुप ने मनाया तीज उत्सव

JvFFVmatwWHT5Fvr9KYC33pgDuNiL28RTdcsYYknFzbHUNkwEtwZELEj4BoMKDwzGhfhsBiGdNXpjUX1rEpz6j5H3CQd31YRVereREYNE85bZ3GP5GQcAPERQiv1wcgd6a3q4oGwy8.jpeg

लखीमपुर खीरी :-अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा महिला ग्रुप ने मनाया तीज उत्सव ग्रुप के सदस्यों द्वारा थीम spread happiness पर तीज उत्सव शहर के प्रतिष्ठित citadal banquet हॉल में तीजोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ संरक्षिका सविता चोपड़ा महिला संगठन पूर्वाध्यक्ष रजनी टंडन रानी मेहरोत्रा उषा टंडन तथा स्मिता मेहरोत्रा द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा जाति गान से किया गया तत्पश्चात् एकता मेहरोत्रा तथा शुभ्रता मेहरोत्रा द्वारा शिव वंदना प्रस्तुत कीं गई
जहाँ शायरा पुरी की सावन गीत प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा वही हमारी पारम्परिक तीज सिन्धारा पर आधारित माँ बेटी नृत्य पूजा पुरी एकता पुरी इति कपूर तथा मीता टंडन द्वारा प्रस्तुत किया गया
नेहा चोपड़ा गीता कपूर पारुल कपूर तथा सुरभि कपूर द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाए
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण टीम द्वारा प्रस्तुत अपनी house helpers के साथ fashion शो और टीम के सदस्यों द्वारा डांस परफॉर्मेंस रही और पारम्परिक ढोलक पर सावन गीत संगीत रहा । हाउस हेल्पर्स को गेम भी कराए गए क्यू की ग्रुप का मुख्य उद्देश्य spread humanity and happiness है तो उसी को ध्यान में रखकर कार्यक्रम house helpers के साथ किया तीज क्वीन का ताज भी house helper बबली को ही दिया गया। सभी हेल्पर्स की खुशी देखकर सभी मेंबर्स बहुत खुश हुए। हेल्पर्स का कहना था कि वो तो कभी सोच ही नही सकती थी कि वो मंच पर ऐसे परफॉर्म करेगी कार्यक्रम का समापन चटपटी चाट और आए हुए सभी सदस्यों कि शगुन की सरगई घेवर और मेहंदी देकर किया गया

Sort:  

ख़बर लाइक करे