Space से आ रहीं कुछ अजीब 'आवाज', समझने में जुटे अंतरिक्ष वैज्ञानिक क्या है राज

हाल ही में खगोलविदों (Astronomers) ने अंतरिक्ष (Space) से आने वाले एक रहस्मयी रेडियो सिग्नल (radio signal) से जुड़ी नई जानकारी को साझा किया है. ऐसा रहस्यमयी सिग्नल अपनी तरह का दूसरा सिग्नल है. खगोलविदों के मुताबिक ऐसा अनुमान जताया गया है कि यह सिग्नल एक आकाशगंगा (गैलेक्सी) से आ रहा है जोकि पृथ्वी से लगभग 3 बिलियन (3 अरब) प्रकाश वर्ष दूर है. इन रेडियो सिग्नल को फास्ट रेडियो बर्स्ट (FRB) के नाम से जाना जाता है. शीर्ष खगोलविद और वैज्ञानिक इस तरह के सिग्नल को सुनने लिए हमेशा चौकन्ना रहते हैं![quint-hindi_2022-06_6651a446-ae42-4b4c-8fe8-b783a0662965_23.jpg