अलीगढ़ गरीब के आशियाने को नहीं मिला सरकार की ओर से अनुदान बरसात की वजह धराशाई हुआ मकान।

in #aligarh2 years ago

IMG-20220923-WA0011.jpgअलीगढ़ के तहसील खैर क्षेत्र के गांव निवसानी का है। यहां के रहने वाले राघवेंद्र शर्मा मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। जिन्होंने अपने आशियाने को बनाने के लिए सरकारी अनुदान के लिए तहसील में प्रार्थना पत्र दे रखा था। लेकिन तहसील अधिकारियों के द्वारा अभी तक राघवेंद्र को अनुदान लागू नहीं किया गया। लगातार जिले में हो रही 3 दिन से मूसलाधार बरसात से राघवेंद्र का मकान गिर गया । जिसकी वजह से घर में एक महिला के गंभीर चोटें भी आई। वही राघवेंद्र का कहना था कि यदि समय से सरकार के द्वारा हमें मकान की मरम्मत के लिए अनुदान मिल जाता तो बरसात में मकान नहीं गिरता, वही परिवार वालों ने अनुदान के नाम पर तहसील अधिकारियों पर भेदभाव के भी आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गांव के बहुत से लोगों को अनुदान मिल चुका है लेकिन आज तक हम लोगों को अनुदान के नाम पर आश्वासन ही मिला है।IMG-20220923-WA0010.jpg