अब सीएचओ भी बनाएंगे आयुष्मान कार्ड

in #uttarprdesh2 years ago

संतकबीरनगर। आयुष्मान कार्ड बनाने की गति तेज करने के लिए अब कम्युनिटी हेल्थ अफसरों को भी लगाया जाएगा। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। इनके प्रशिक्षण के बाद गांवों में पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक पात्रों के कार्ड बनाकर उन्हें योजना का लाभ दिया जा सके।
प्रधानमंत्री जन आयोग्य व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शासन पात्र लाभार्थियों को पांच लाख रुपये के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। इसके लिए पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। पूर्व में लाभार्थियों के कार्ड बनाने की जिम्मेदारी वीएलई को सौंपी गई थी, लेकिन करीब चार साल बीत जाने के बाद भी मात्र 48 फीसदी लाभार्थियों का ही आयुष्मान कार्ड बन सका है। ऐसे में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान 30 सितंबर तक चलना है, लेकिन अब तक इस अभियान में अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है। इस बीच शासन ने आशा कार्यकर्ताओं के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए, इसके लिए बाकायदा प्रशिक्षण कराया गया। इसमें समस्या यह आ रही है कि अधिकतर आशा कार्यकर्ताओं के पास एंड्राइड मोबाइल उपलब्ध नहीं है, जिनके पास है यह भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। ऐसे में एक बार फिर शासन ने आयुष्मान कार्ड बनाने की गति तेज करने के लिए कम्युनिटी हेल्थ अफसरों को पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद कम्युनिटी हेल्थ अफसर अपने-अपने क्षेत्र के गांवों में जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करेंगे। इस मुहिम में जिले में 116 कम्युनिटी हेल्थ अफसरों को लगाया जा रहा है। इस संबंध में अपर सीएमओ डॉ. मोहन झा ने कहा कि शासन के निर्देश पर कम्युनिटी हेल्थ अफसरों को पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। जल्द ही कम्युनिटी हेल्थ अफसर आयुष्मान कार्ड बनाने में जुट जाएंगे।

Sort:  

Good