फर्जी खाते में 19.43 करोड़ की लेनदेन के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार ।

in #crime2 years ago

फर्जी खाते में 19.43 करोड़ की लेनदेन के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार । चाइना बेस्ड app मैजिक मनी के जरिए करते थे लोगो से ठगी । 15000 से डेढ़ लाख में बेचते थे फर्जी बैंक खाता ।

लोकेशन :- बाहरी जिला ,दिल्ली
रिपोर्ट - कुलदीप कुमार

IMG-20220717-WA0000.jpg

बाहरी जिला के साइबर थाना पुलिस बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चाइना बेस्ड app के आधार पर लोगों से ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार । दरअसल डीसीपी समीर शर्मा द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जून महीने में एक महिला ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने मनी मेजिक app द्वारा 6500 रुपए का लोन लिया था जिसके बाद महिला को धमकी भरे कॉल आने लगे जिसके बाद मामला दर्ज कर साइबर थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए तीन लोगो गिरफ्तार किया । आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह ओरिजिनल कंपनी के नाम पर फर्जी बैंक खाते खोलकर 15000 से डेढ़ लाख में मलेशिया के व्यक्ति को अकाउंट बेचते थे जिन अकाउंटओं का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए किया जाता है । फिलहाल तीनों आरोपी साइबर थाना पुलिस की हिरासत में है और आगे की कार्रवाई जारी है