नरेगा श्रमिकों को चावल वितरण किए

in #bhopalgarh2 years ago

भोपालगढ़।IMG-20230103-WA0027.jpg

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रमिकों के उपस्थित होने के बाद भी एन एम एस एस ऐप के माध्यम से गैर हाजिरी लग रही है। जिसके कारण श्रमिक लगातार परेशान हो रहे हैं । उनको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन देने के लिए 6 जनवरी को भोपालगढ़ नेहरू सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।ऐसे में मंगवालर को सुरपुरा खुर्द,हिंगोली, गादेरी, पालड़ी राणावता,गजसिंहपुरा में श्रमिकों को पीले चावल बांटे गए। संघर्ष समिति के किशोर जाखड़ व रामनिवास पांगा ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों में 13 दिनों के पकवाड़ा में 6 से 7 गैर हाजरी लग रही है। ऐसे में श्रमिकों द्वारा कार्य स्थल पर उपस्थित होने के बाद भी उनकी गैर उपस्थिति लग रही है। मंगलवार को क्षेत्र के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में संघर्ष समिति के किशोर जाखड़,रामनिवास पांगा,डॉ श्रवणराम मेघवाल,
मनोहर परिहार,शिंभूभाई प्रजापत कक टीम ने पीले चावल बांटे। जिसमें सुरपुरा खुर्द सरपंच भगवान सिंह, गादेरी सरपंच मनीराम मेघवाल, पालड़ी राणावता सरपंच प्रतिनिधि किशोर भानू,हिंगोली सरपंच प्रतिनिधि जस्साराम मेघवाल के साथ ही श्रमिकों को भी पीले चावल बांटकर अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया।