पंचायतीराज कार्यशाला में गुर्जर ने रखे अपनेविचार

in #bhopalgarh2 years ago

नरेगा श्रमिकों के समक्ष आ रही परेशानियों को लेकर रजलानी सरपंच ने जयपुर में एसीएस को सौंपा ज्ञापन, IMG-20230103-WA0023.jpg
ग्राम पंचायत रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर ने जयपुर में पंचायती राज की कार्यशाला में उपस्थित होकर अपने विचार रखे व नरेगा मजदूरों के समक्ष आ रही विभिन्न परेशानियों को लेकर विभाग के शासन सचिव आईएएस अभयकुमार को ज्ञापन सौंपा। रजलानी युवा सरपंच पारस गुर्जर ने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अॉनलाइन उपस्थिति के सख्त निर्देशों के विरोध में महात्मा गांधी नरेगा मजदूर भी 6 जनवरी को विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। नरेगा योजना में एनएमएमएस एप के आधार पर मोबाइल से मजदूरों की अॉनलाइन हाजरी के सख्त प्रावधान करने से मजदूरों को 13-14 दिन कार्य करने के बावजूद भी 4-5 दिनों की ही हाजरी हो पाती है। इसलिए मजदूरों का भुगतान भी अॉनलाइन हाजरी के हिसाब से चार पांच दिन का ही किया जा रहा है। मोबाइल नेटवर्क कम होने व एप का सर्वर डाउन होने के कारण मौके पर कार्य करने के बावजूद भी अॉन रिकार्ड हाजरी दर्ज नहीं होती है। इस संबंध में ग्राम पंचायत रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर ने जयपुर में पंचायतीराज की कार्यशाला में अपने विचार रखकर नरेगा मजदूरों के समक्ष आ रही परेशानियों को लेकर विभाग के शासन सचिव आईएएस अभयकुमार को ज्ञापन सौंपा।