जोधपुर व बीकानेर संभाग के हजारों लोग रैली में आज होंगे शरीक*

in #bhopalgarh2 years ago

भोपालगढ़।

पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी का मिलेगा नेतृत्व

संभाग के विधायक , पूर्व विधायक , पूर्व सांसद सहित जनप्रतिनिधियों का होगा जमावड़ा

  • दोनों संभागों में ग्राम स्तर से लोगों को लाने की दी गई है जिम्मेदारी *

एमजीएच मोर्चरी के सामने तीसरे दिन भी जारी रहा धरना

आंदोलन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई सकारात्मक वार्ता नहीं

भूंगरा गांव में गैस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को विशेष पैकेज देने की मांग को लेकर शनिवार को महात्मा गांधी अस्पताल मोर्चरी में तीसरे दिन भी धरना जारी रहा । रविवार का प्रातः 11 बजे एम जी एच मोर्चरी से जिला कलेक्टर कार्यालय तक विशाल रैली का आयोजन होगा ।इस रैली में जोधपुर में बीकानेर संभाग के हजारों लोग शरीक होंगे ।

धरना तीसरे दिन भी जारी रहा

एमजीएच अस्पताल में सर्व समाज की भागीदारी में गुरुवार से शुरू हुआ धरना शनिवार को भी जारी रहा ।मृतकों के परिजनों ने मोर्चरी में रखी 6 शवो को लेने से इनकार कर दिया व उनके द्वारा इस दुर्घटना के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विशेष पैकेज दिए जाने की मांग की जा रही है। विशेष पैकेज की मांग को लेकर संघर्ष समिति गठित की गई व एमजीएच मोर्चरी पर धरना दिया जा रहा है व मोर्चरी में रखें शव लेने से इनकार कर दिया गया ।
*धरने में यह रहे उपस्थित **

शनिवार को तीसरे दिन के धरने में वरिष्ठ विधायक सूर्यकांता व्यास , विधायक रानीवाड़ा नारायण सिंह देवल , विधायक हमीर सिंह भायल ,पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़,मारवाड़ राजपूत सभा के पूर्व संयोजक त्रिभुवन सिंह भाटी,भाजपा देहात के पूर्व अध्यक्ष भोपाल सिंह बडला ,मारवाड़ राजपूत सभा के पूर्व अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा , परिक्षित सिंह सिनली , ,राम सिंह रोहिणा , राणोसा प्रताप सिंह ,के वी सिह चांदरख ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गजेद्र सिंह राठौड ,जितेंद्र सिंह ओलादन ,, भंवर सिंह रेटा ,भगवान सिंह तेना , सवाई सिंह इंदा , माधो सिंह उदट, सरपंच गोविंद सिंह सोइंतरा सहित जोधपुर ग्रामीण व शहर व अन्य क्षेत्रों से सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

आजIMG-20221218-WA0003.jpg भी धरना जारी रहेगा
संघर्ष समिति के त्रिभुवन सिंह भाटी ने बताया कि शनिवार तीसरे दिन के धरने में प्रशासनिक अधिकारियों ने धरना स्थल पर आकर संपर्क किया , वार्ता भी हुई लेकिन प्रशासन की हठधर्मिता बनी रही ।कोई सकारात्मक वार्ता नहीं हुई । ।जब तक विशेष पैकेज की घोषणा नहीं हो जाती धरना जारी रहेगा ।

रविवार को विशाल रैली

रविवार 18 दिसंबर को प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी अस्पताल मोर्चरी से जिला कलेक्ट्री तक विशाल रैली निकाली जाएगी व विशेष पैकेज के लिए ज्ञापन दिया जाएगा । जिसमें संभाग भर के जनप्रतिनिधि, समाज बंधु, सर्व समाज के लोग उपस्थित होंगे |इसके लिए कमेटी के सभी लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है ।