6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि पर हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा

in #crime2 years ago

मथुरा में 6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मस्थान पर अभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के वाद पुलिस द्वारा दो लोगों पर किए गए मुकदमा दर्ज के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया 6 दिसंबर का कार्यक्रम मथुरा कृष्ण जन्मभूमि पर यथावत रहेगा. हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने बताया कि मथुरा प्रशासन ने सनातनी हिंदुओं पर 6 दिसंबर के होने वाली कार्यक्रम के लिए मुकदमा दर्ज किया है, कुछ हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ वारंट जारी किया है, मथुरा प्रशासन के इस कृत्य का हिंदू महासभा कड़ी शब्दों में निंदा करता है. हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने बताया यदि हिंदू भाई बहन कान्हा की नगरी मथुरा में हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान में हनुमान चालीसा करेंगे. योगी बाबा पहले ऐलान कर चुके हैं कि सभी सनातनी हिंदुओं पर मथुरा में फूल वर्षा होगी और मथुरा शासन-प्रशासन भाजपा सरकार की छवि धूमिल कर रहा है. हमको चाहे जेल भेज दो. हमको मथुरा शासन-प्रशासन फांसी पर चढ़ा दें फिर भी हम मथुरा कृष्ण जन्म भूमि पर हनुमान चालीसा का पाठ करके रहेंगे. अब हिंदू जाग गया है और अपनी मातृभूमि पर अपने कान्हा की जन्मभूमि पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. दिनेश शर्मा ने बताया देश विदेश से सभी सनातन हिंदू 6 दिसंबर को मथुरा पहुंच रहे हैं और हिंदू सेना,बजरंगी सेना, नारायणी सेना, सनातन धर्म पार्टी, हिंदू शक्ति दल, ब्राह्मण महासभा, क्षत्रिय महासभा, जाट महासभा आदि अनेक हिंदूवादी संगठन इस प्रोग्राम में भाग ले रहे हैं. उन्होंने सभी साथियों से और सनातनी हिंदुओं से अपील की कि सभी शांतिपूर्वक अभिजीत मुहूर्त में 12:00 बजे कान्हा की नगरी में कृष्ण जन्मभूमि में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. समय और स्थान परिवर्तन नहीं होगा.
Screenshot_20221201_223538.jpgScreenshot_20221201_223602.jpgScreenshot_20221201_223554.jpg