रामदेवरा मंदिर पहुंचे अशोक गहलोत के सामने लगे 'मोदी-मोदी' के नारे, वीडियो वायरल

in #jaipur2 years ago

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जैसलमेर स्थित प्रसिद्ध रामदेवरा तीर्थ पहुंचकर बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए। गहलोत जैसे ही दर्शन कर वापिस लौट रहे थे, इस दौरान मंदिर परिसर में खड़े भक्तों ने गहलोत में सामने ही 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने शुरू कर दिया। जैसे-जैसे गहलोत का काफिला आगे बढ़ता गया, नारों की आवाज और भी तेज होती गयी। यह देख गहलोत भी मुस्कुराते रहे और लोगो के सामने हाथ हिलाते रहे।

बाबा के दर्शन और पूजा अर्चना:-
मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार दोपहर को जैसलमेर से रामदेवरा स्थित प्रसिद्ध बाबा रामदेव के मंदिर पहुंचे बाबा के दर्शन करने के बाद विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पुष्पहार, पगड़ी पहनाकर तथा समाधि पर चादर चढ़ाकर पंचमेवा का भोग लगाया और प्रदेश के सर्वांगीण विकास और खुशहाली के लिए मंगलकामना की। उन्होंने परिसर में डाली बाई के मंदिर में भी दर्शन व पूजा-अर्चना की।

बाबा रामदेव के वंशजों के साथ चर्चा:-
मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने मंदिर परिसर में बाबा की कचहरी में बाबा रामदेव समाधि समिति के प्रतिनिधियों व बाबा रामदेव के वंशजों के साथ बैठकर चर्चा की। कचहरी में गादीपति राव भौमसिंह तंवर एवं अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व बाबा रामदेव जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।

यह रहे उपस्थित:-
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं उपनिवेशन मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, रामदेवरा ग्राम पंचायत सरपंच समन्दर सिंह तंवर, राजस्थान युवा बोर्ड सदस्य नितेश पुष्करणा, संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना, पुलिस महानिरीक्षक पी. रामजी, जिला कलक्टर श्रीमती टीना डाबी, उपखण्ड अधिकारी एवं मेला मजिस्ट्रेट राजेश विश्नोई उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री का हेलीपेड पर स्वागत:-
मुख्यमंत्री गहलोत के रामदेवरा हेलीपेड पहुंचने पर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं उपनिवेशन मंत्री श्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक श्री रूपाराम धनदे, फलोदी विधायक किशनाराम विश्नोई, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, बीसूका उपाध्यक्ष श्री उम्मेद सिंह तंवर, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर ने सूत की माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। यहां पर मुख्यमंत्री की संभागीय आयुक्त श्री कैलाश चंद मीना, पुलिस महानिरीक्षक पी. रामजी, जिला कलक्टर श्रीमती टीना डाबी ने अगवानी की एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया।