Watch: तीसरे वनडे मैच में उमरान मलिक ने 'चौंकाया', इतनी तेज रफ्तार से गेंद फेंककर बैटर को किया आउट

in #mumbai2 years ago

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 47.3 ओवर में 219 रन ही बना सकी थी. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 51 रन और श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए. इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के ओपनरों ने कमाल की बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए कुल 97 रन की साझेदारी की. फिन एलेन (Umran Malik to Finn Allen) और डेवॉन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन 16.3 ओवर में ही बटोर लिए थे. लेकिन इसके तुरंत बाद उमरान मलिक ने फिन एलेन को अपनी शॉर्ट गेंद पर चकमा देकर आउट किया. जिस गेंद पर एलेन को उमरान ने आउट किया उसकी गति 141.5 kmph की रफ्तार वाली थी. एलेन का कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका था.
दरअसल, उमरान तेज गेंद फेंकने में माहिर हैं लेकिन उन्होंने इस बार केवल 141.5 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर बैटर को आउट कर दिया. यहां पर एलेन को लगा कि उनकी गेंद तेज गति से फेंकी गई होगी, लेकिन कीवी ओपनर गेंद की गति से चकमा खा गए और शॉर्ट गेंद पर कवर के ऊपर से खेलने के चक्कर में टाइमिंग मिस कर बैठे और सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार कैच लेकर एलेन की पारी का अंत कर दिया.