देश की पहली महिला IPS ऑफिसर टिप्पणी पर घिरीं मांगनी पड़ी माफी?

in #punjab2 years ago

360xNxkiranbediips3-1655266443.jpg.pagespeed.ic.7JoI1utJ7P.jpgभारत की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी को एक मजाकिया टिप्पणी करना भारी पड़ गया। सिख समुदाय को लेकर प्रचलित '12 बजे' टर्म पर उन्हें माफी मांंगनी पड़ी है। माफी मांगते हुए उन्होंने लिखा है, 'मैं अपने धर्म के प्रति बेहद आस्था रखती हूं। इसे गलत न समझा जाए।'आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी अपनी पुस्तक 'फीयरलेस गवर्नेंस' के विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा ली थीं, जहां उन्हें सिखों को लेकर '12 बजे' से संबंधित मजाकिया टिप्पणी करते देखा गया। जिस पर लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। आप के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने भी उनकी टिप्पणी की निंदा की। सिंह ने ट्वीट कर कहा, "जब मुगल भारत को लूटकर और बहन-बेटियों को अगवा कर ले जा रहे होते थे, तब सिख ही उनसे डटकर लड़ते थे और बहन-बेटियों की रक्षा करते थे। सिख मुगलों पर 12 बजे हमला करते थे। यही है 12 बजे का इतिहास।"

आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह ने कहा कि, किरण जी को शर्म आनी चाहिए। भाजपा के छोटी सोच वाले नेता सिखों को सम्मान देने के बजाय उनका मजाक उड़ाते हैं। जरनैल सिंह ने बेदी पर सिख समुदाय की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि पंजाब से ताल्लुक रखने वाली किरण बेदी ने जान बूझकर सिखों का मजाक उड़ाया है। इसी तरह सोशल मीडिया पर भी बहुत से लोगों ने किरण को बुरा-भला कहा।मजाकिया टिप्पणी करना उन्हें महंगा पड़ गया।

अब किरण बेदी ने अपने कहे पर माफी मांग ली है।अपनी गलती का अहसास करते हुए उन्होंने अब लिखा है कि 'मैं अपने धर्म के प्रति बेहद आस्था रखती हूं..और इसे गलत न समझा जाए।'