गाड़ी से उतरकर गरीब को दी थीं अपनी चप्पलें, फिर क्यों बच्चों को नापसंद थे रफी

in #bollywood2 years ago

क्या हुआ तेरा वादा...' 'लिखे जो खत तुझे...''अभी ना जाओ छोड़ कर...' कुछ ऐसे एवरग्रीन गाने हैं, जिन्हें दिग्गज गायक मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी। सिंगर की आवाज में वो जादू था, जो किसी को भी अपना बना दे। उनकी आवाज में इतना दम था कि आज के समय में भी उनके गाने लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं। अपने समय के शानदार गानों और अपनी जादुई आवाज के अलावा मोहम्मद रफी अपने दयालु स्वभाव के लिए भी जाने जाते थे। लेकिन उन्होंने अपने फैंस को उस वक्त तगड़ा झटका दिया, जब वे आज से 42 साल पहले ही दुनिया को अलविदा कह गए। मोहम्मद रफी दिल के नेक थे, इस बात का अंदाजा उस वाकये से लगाया जा सकता है, जब सिंगर ने सड़क किनारे बैठे गरीब को न सिर्फ अपनी चप्पलें दे दीं, बल्कि खाना खिलाकर और नहलाकर घर भेजा। बावजूद इसके.. सिंगर के बच्चे उन्हें नापसंद करते थे।आवाज के दीवाने थे फैंस
मोहम्मद रफी उन गायकों में से एक हैं, जिनकी आवाज के लाखों लोग दीवाने थे। रफी ने हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी गाने गाए। मोहम्मद रफी वे शख्स थे, जो अपनी शानदार मेलोडियस आवाज से हिंदी सिनेमा में नया दौर लेकर आए थे।newproject-2022-07-31t121653-396-1659250673.jpgपब्लिसिटी नहीं थी पसंद
मोहम्मद रफी एक महान सिंगर होने के साथ-साथ महान इंसान भी थे। इस बात का सबूत उनकी जिंदगी के कुछ छोटे-छोटे किस्सों को याद करने पर मिलता है। सिंगर के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मानें, तो सिंगर कभी किसी को खाली हाथ नहीं भेजते थे। उनके स्वभाव की बात करें, तो मोहम्मद रफी को किसी भी तरह की पब्लिसिटी पसंद नहीं थी।