रेलगाड़ी के हॉर्न से ठीक हो सकती है बीमारी अबोध को गोद में लेकर पटरी पर खड़ा हुआ बंजारा।

in #up2 years ago

एक अबोध बच्चे को गोद में लेकर हॉर्न बजाने की बात कहता हुआ एक नागरिक ट्रेन के आगे खड़ा हो गया लोगो द्वारा काफी समझाने के बाद उसके हटते ही ट्रेन गंतव्य को रवाना हो गई।इस दौरान लगभग 10मिनट तक ट्रेन हॉल्ट पर खड़ी रही।
कानपुर से चलकर बालामऊ जाने वाली यात्री ट्रेन मंगलवार को सुबह करीब 9:40 बजे गंजमुरादाबाद नगर स्थित हाल्ट स्टेशन पर रुकी इसी दौरान एक घुमंतू जाती का सा दिखने वाला नागरिक एक अबोध बच्चे को गोद में लेकर पटरी पर ट्रेन के आगे खड़ा हो गया जिसके साथ एक महिला भी थी। यह देख चालक द्वारा हॉर्न बजाकर उसे सावधान कर हटाने का प्रयास किया गया किंतु गुजरता समय के साथ उसे आगे खड़ा देख कई लोग एकत्र हो गए तथा समझा बुझाकर उसे रेलवे लाइन से अलग किया गया जिसके बाद ट्रेन आगे चली गई इस दौरान लगभग 10 मिनट तक गाड़ी हाल्ट पर खड़ी रही।लोगो के अनुसार पटरी पर पहुंचे नागरिक द्वारा
बच्चो में होने वाली जमोगा नामक बीमारी का हवाला देते हुए कहा गया कि ट्रेन के तेज हॉर्न की आवाज सुनने से बच्चे अचानक चौंक जाते है जिससे यह बीमारी ठीक हो जाती है इसी बीमारी से ग्रसित बच्चे को लेकर यहां पहुंचा था।फिलहाल बच्चे को गोद में लिए ग्रामीण घुमंतू जाती का बताया जा रहा है जो ट्रेन जाने के बाद मौके से चला गया।इस कृत्य का स्थानीय लोगो द्वारा वीडियो भी बनाया गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
बॉक्स ।
गांव क्षेत्र के लोगो के अनुसार नवजात बच्चों में जमेगा के लक्षण होते है इस बीमारी से ग्रसित बच्चे अधिक रोते हैं तथा इनका शरीर पीला पड़ने लगता है । ग्रामीण लोगो मे मान्यता है कि यदि अचानक कोई तेज आवाज बच्चो के कानो में पहुंचती है तो वह चौंक जाते है जिससे यह बीमारी दूर होती है ग्रामीण लोगो द्वारा ट्रेन का हार्न,गोला दगाकर आदि तरह से आवाज सुनाकर बच्चो को ठीक करने का प्रयास किया जाता है।IMG-20220816-WA0186.jpg