ऑटो चालकों की मनमानी से राहगीर परेशान

in #firozabad2 years ago

टूण्डला- यातायात माह के बावजूद यातायात व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिसका मन जहां करता है वहां अपने वाहन खड़े कर देता है। नगर के सुभाष चौराहे पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए कहने को तो पुलिस पिकेट रहता है लेकिन बावजूद ऑटो चालकों की मनमानी के पुलिस पिकेट मूकदर्शक बनकर उनकी मनमानी को देखता रहता है।पुलिस के सामने ही ऑटो चालक जगह-जगह जमघट लगाए खड़े रहते हैं।जिन्हें यातायात एवं स्थानीय पुलिस की कार्यवाही का कोई भी भय नहीं है और ना ही उन्हें पुलिस ने यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया है।आलम यह है कि सुभाष चौराहे पर चारों तरफ ऑटो रिक्शा वालों का जमघट लगा रहता है वही नाबालिग भी ऑटो रिक्शा चला रहे हैं जिन पर कोई भी कार्यवाही यातायात पुलिस नहीं कर रही है।ऑटो चालक सवारी को देखकर आड़े तिरछे ऐसे ऑटो दौड़ आते हैं कि कोई भी राहगीर घायल हो सकता है और आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। सुबह स्कूल जाते समय बच्चे कई बार इन ऑटो चालकों की मनमानी के कारण हादसे का शिकार हुए हैं पैदल आने जाने वालों राहगीरों की जान भी सकते में आ गई हैं। इस पर टूंडला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि ऑटो वाले यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Screenshot_2022-11-29-08-25-25-31_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg