औरैया-कोठीपुर में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने निकाली तिरँगा यात्रा-

in #auraiya2 years ago

कोठीपुर में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने निकाली तिरँगा यात्रा-
Screenshot_2022-08-07-13-57-29-56.jpg
फफूंद(औरैया)
विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र के गांव कोठीपुर में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ ग्रामीणों ने तिरँगा यात्रा निकाली और घर घर तिरँगा फहराने के लिए ग्रामीणों को जाग्रत किया। तिरँगा यात्रा में शामिल बच्चों और ग्रामीणों द्वारा लगाए गए देशभक्ति के नारों से पूरा गांव गूंज उठा।

शनिवार को ग्राम पंचायत कोठीपुर के ग्राम प्रधान अम्बरेश पांडेय एडवोकेट के नेतृत्व में तिरँगा यात्रा निकाली गई। जिसमें गांव के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ तमाम ग्रामीण भी शामिल हुए। यात्रा में शामिल ग्रामीण और स्कूली बच्चे हांथो में तिरँगा लिए झंडा ऊंचा रहे हमारा,विजयी विश्व तिरँगा प्यारा गाते हुए चल रहे थे। तिरँगा यात्रा में जब तक सूरज चाँद रहेगा तिरंगे का सम्मान रहेगा,भारत माता की जय,के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को तिरंगे के महत्व की जानकारी देकर आजादी के अमृत महोत्सव पर ग्यारह से सत्रह अगस्त तक मनाए जाने वाले स्वतंत्रता सप्ताह के बारे में बताकर घर घर तिरँगा फहराने के लिए झंडों का भी वितरण करते हुए उसे फहराने के बारे में भी जानकारी दी। तिरँगा यात्रा में पँचायत सचिव रंजीत सिंह, उमाकांत दिवाकर,स्वास्थ्य कर्मी अंकिता,राकेश राजपूत,सुनील यादव,प्रेमवती,पूनम,अलका,अजय तिवारी,लक्ष्मीनारायण अन्नू कठेरिया आदि मौजूद रहे।