जमीन पर नहीं दिखा दो आश्रय स्थल कागजों पर चल रही लीपापोती

in #sitapur2 years ago

सीतापुरIMG-20221230-WA0003.jpg : एक तरफ जहां योगी सरकार निराश्रित 2 बच्चों के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं हर ग्राम एवं ग्राम पंचायतों में को आश्रय स्थल जल्द से जल्द बनवाने की बात कर रहे हैं वही विधानसभा सिधौली के ग्राम कटवा में गो आश्रय स्थल मात्र कागजों पर छपरा नजर आ रहा है । आपको बता दें कि विधानसभा सिधौली के ग्राम कटवा प्रधान योगेश शुक्ल ने सरकारी कागजों पर को आश्रय स्थल बड़े ही भव्य तरीके से बना कर खड़ा कर दिया है जहां पर सभी निराश्रित गोवंश ओं के लिए बेहतरीन व्यवस्था है परंतु जमीनी स्तर पर सब शून्य नजर आ रहा है। जिसकी सूचना हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान कार्यकर्ता गौरव तिवारी ने 1076 पर किया था उन्होंने बताया था कि उनके गांव में निराश्रित स्थल कहीं पर भी नहीं बना है जिसके बाद 1076 के मामले की शिकायत की पुष्टि के लिए गौरव के पास पुनः कॉल आती है जिसकी बात सुनकर गौरव के पैरों के नीचे जमीन खिसक जाती है गौरव का कहना है कि ग्राम प्रधान के द्वारा उस स्थान पर नया से गौशाला बहुत ही भव्य तरीके से बनाया गया है एवं कई गोवंश को भी उस स्थान पर रखा गया है गौरव ने इस मामले का विरोध करते हुए पुणे 1076 पर इस मामले की जानकारी दी है एवं स्थान पर सिर्फ मैदान नजर आने को कहा है