निपुण भारत मिशन के तहत मनाया गया कार्यक्रम

in #sitapur2 years ago

सीतापुर महमूदाबाद । आज दिनांक 17 दिसम्बर 2022 दिन शुक्रवार को जिला सीतापुर की बीआरसी पहला क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय बिलौली बाजार में निपुण भारत मिशन को जन जन तक पहुंचाने हेतु जनकल्याण के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी ब्लाक पहला के दीपेश कुमार रहे।इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं से लेकर अभिभावकों को भी नुक्कड़ नाटक के

माध्यम से शिक्षा से लेकर अन्य जानकारी देते हुए नुक्कड़ नाटक करने वाली टीम के द्वारा दिये गये। यह कार्यक्रम देखकर सभी ने अपने अपने कर्तव्यों का सही से पालन करने का निश्चय लिया। तत्पश्चात खण्ड शिक्षाधिकारी ब्लाक पहला दीपेश कुमार के द्वारा छात्र व छात्राओं

सहित अभिभावकों को शिक्षा से लेकर अन्य जानकारी देते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है और सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करना अत्यंत जरूरी है क्योंकि जिन छात्र छात्राओं ने शिक्षा की तरफ ध्यान नहीं दिया उनके लिए आगे बहुत बड़ी कठिनाई खड़ी देखी मौजूद रहे।

गयी है इसलिए आप सभी छात्र छात्राओं व अभिभावकों से कहना है कि आप लोग शिक्षा की तरफ ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें ताकि आपके बच्चों को शिक्षा की तरफ से कोई भी परेशानी न हो। इस कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय बिलौली बाजार से लेकर कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्र छात्राओं अभिभावकों सहित शिक्षक राजेश कुमार, शिक्षिका पूजा वर्मा, शिक्षिका प्रियंका श्रीवास्तव, शिक्षिका, शालिनी शुक्ला, शिक्षिका शीलू दीक्षित, शिक्षक अकित राय, शिक्षक ऐश्वर्य बाबी, तथा उपरोक्त विद्यालयों के शिक्षा विभाग के कर्णधार शिक्षक एवं शिक्षिकायें।1000046138.jpg