जल्दी-जल्दी में बनाना है खाना तो प्रेशर कुकर से जुड़े ये 3 हैक्स आपकी करेंगे बहुत मदद

in #new2 years ago

अगर आपको झटपट खाना बनाने के कुछ हैक्स जानने हैं तो हम आपको बताते हैं कि प्रेशर कुकर में किस तरह समय बचाया जा सकता है।
घर पर जल्दी-जल्दी काम करना हो और बहुत सारा खाना बनाना हो तब प्रेशर कुकर से बेहतर और कुछ नहीं लगता है। प्रेशर कुकर हमेशा है एक ऐसा साधन रहा है जो लगभग हर भारतीय किचन का अहम हिस्सा बन चुका है। हम कुकर में तीखे से लेकर मीठा तक सब कुछ पका सकते हैं। पर कई लोगों को लगता है कि प्रेशर कुकर में काम करना बहुत ज्यादा झंझट भरा होता है। प्रेशर कुकर की सफाई भी करना एक झंझट ही है क्योंकि उसके किसी ना किसी हिस्से में तो खाना चिपका रह ही जाता है।
सब्जी और दाल एक साथ पकाने का हैक-
अगर आपको बहुत ही ज्यादा जल्दी है और आप चाहती हैं कि बस आपका खाना 30-40 मिनट में बन जाए तब तो आप इस ट्रिक को अपना सकती हैं। करना बस ये है कि आपको कुकर के डिब्बों का इस्तेमाल करना है। जिस तरह से इडली मेकर के लिए इडली के सांचे आते हैं वैसे ही आप कुकर के अंदर रखकर खाना पकाने वाले डिब्बे ले सकती हैं। ये खाना पकाने में बहुत ही आसानी देते हैं।how-to-cook-in-pressure-cooker.jpg