बॉलीवुड अभिनेता कृष्णा भारद्वाज निभायेंगे जगदेव प्रसाद का रॉल।

in #dumariya2 years ago

अरुणजय प्रजापति,

बॉलीवुड अभिनेता कृष्णा भारद्वाज निभायेंगे जगदेव प्रसाद का रॉल।IMG-20221006-WA0018.jpg

भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद फिल्म निर्माण समिति एवं नेक्सजेन ह्यूमन फ़िल्मस् द्वारा क्राउड फंडिंग से बनने जा रही फिल्म कि शूटिंग कि तैयारी पूरी हो चुकी है। तेनाली रामा के रोल अदा करने वाले बॉलीवुड अभिनेता कृष्णा भारद्वाज जगदेव प्रसाद का रॉल निभाने जा रहे हैं इसकी जानकारी देते हुए फिल्म के डायरेक्टर अभिजीत गौरव ने बताया कि हमारी पूरी टीम 20अक्टूबर से सेट पर उतरने जा रही है। फिल्म का लोकेशन बिहार, झारखण्ड, दिल्ली तथा मुंबई होगा। लेखक अतुल मौर्य ने बताया कि यह फिल्म शोषक बनाम शोषित पर है, जो बिहार के बहुत बड़े राजनीतिज्ञ, गरीब गुरबो शोषित और पीड़ित कि आवाज उठाते रहे। जगदेव प्रसाद ने 90और 10 का समीकरण दिया इसलिए जगदेव प्रसाद को लोग राजनीतिक गुरु भी मानते हैं। समाजवादियों और राजनीतिज्ञों ने उन्हें भारत लेनिन की संज्ञा दी है। इसे महान राजनीतिज्ञ और समाजवादी नेता जगदेव प्रसाद कि सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म कि शूटिंग शुरू होने जा रही है। जिसमें समाजिक आर्थिक और राजनीतिक रूप से हुए क्रांति, भारतीय राजनीति, बिहार में राजनीति के क्षेत्र में आए बदलाव, समेत कई डायलॉग ऐसे हैं, जो युवाओं में क्रांति और जोश भर देगा है। वहीं डीओपी राजेन्द्र निषाद ने बताया कि इस फ़िल्म में काफी ट्विस्ट है जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी लिया गया है।

भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद फिल्म निर्माण समिति का बैठक मिथिलेश सिंह दांगी कोचिंग कालेज डुमरिया में हुई। बैठक में खुशी जाहिर किया गया कि शोषितों पिड़ितो के मसीहा पर फिल्म बनने जा रहा है। उसमें भी फिल्म का सुटिंग बीस अक्टूबर से डुमरिया के कोकना गांव से शुरू होगी। समिति के प्रमुख प्रेम कुमार विधार्थी ने कहा कि फिल्म के निर्माण में दस करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए सभी वर्गों के लोगों को सहयोग करने के लिए आगे आना होगा। बैठक में पूर्व प्रमुख रामचंद्र सिंह दांगी, जदयू नेता रामलखन दांगी, उपेंद्र नाथ वर्मा,नरेश दांगी शिक्षक, डॉ अनिल कुमार,जगनंदन यादव,अजय कुमार दांगी, राजकुमार दांगी के अलावा अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता शिक्षाविद् मिथिलेश सिंह दांगी ने की।
IMG-20221006-WA0017.jpgIMG-20221006-WA0016.jpg