बरघाट विधानसभा क्षेत्र में झालागोंदी से प्रारंभ हुई गौरव यात्रा

in #seoni2 years ago

01-d.jpg

जिले की बरघाट विधानसभा में कांतिकारी, जननायक
टंटया मामा गौरव गुरूवार को झालागोंदी ग्राम से भाजपा जिला संगठन के जिला
प्रभारी शतरनंद जी गौतम, जिलाध्यक्ष आलोक दुबे द्वारा प्रारंभ भाजपा
नेताओं की उपस्थिती में प्ररांभ करायी गयी । इस अवसर पर पूर्व जिला
पंचायत अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्रीमती मीना
बिसेन,यात्रा के विधानसभा प्रभारी नरेश बरकडे, पूर्व विधायक कमल
मर्सकोले, पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आशोक तेकाम, बरघाट
विधानसभा प्रभारी एवं जिला महामंत्री अजय डागोरिया, लोचन सिंह मर्सकोले
जनपद अध्यक्ष कुरई श्रीमती विमला बरकडे भाजपा जिला मंत्री सहित अनेक
नेतागण एवं जनजाति समाज के बंधु उपस्थित रहे ।
यात्रा प्रारंभ करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा कि यह
यात्रा आदिवासी अंचल कुरई के गांव गांव में पहुँच कर जनजातीय बंधुओं को
पेसा एक्ट को लेकर जागरूक करेगी इसके साथ ही आजादी में योगदान देने वाले
जनजातीय महापुरूषों की वीरगाथाएं से उन्हें परिचित करवायेगी ।
भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी ने जानकारी देते
हुये बताया कि शुक्रवार को यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व महान
क्रांतिकारी, क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील का पुण्य स्मरण करते हुये
जिला भाजपा के प्रभारी शतानंद गोतम ने पेसा एक्ट एवं प्रदेश सरकार
द्वारा जनजातिय वर्ग के कल्याण के लिये किये जा रहे कार्यो का उल्लेख
किया । भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी
मुख्यमंत्री ने जनजाति वर्ग को जल जंगल जमीन का अधिकार देने का सराहनीय
काम किया है । जनजाति वर्ग के विकास के लिये भाजपा की सरकार ने पूरी ताकत
से काम किया है उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोडऩे के लिये पूरी
ईमानदारी से भाजपा कार्य कर रही है । भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर पेसा
एक्ट भी लागू कर दिया गया है । श्री दुब ेने कहा कि पेसा एक्ट जनजातीय
भाई-बहनों के सशक्तिकरण के लिए है। यह किसी के विरुद्ध नहीं है। यह
प्रदेश के 89 जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में लागू होगा। पेसा एक्ट में यह
व्यवस्था की गई है कि पटवारी और बीट गार्ड हर साल गांव में आकर ग्रामसभा
के बीच खसरे, नक्शे और बी-1 की नकल रखेंगे और यह बतायेंगे कि कौन सी जमीन
किसके नाम है। विकास कार्यों के लिए अब जनजातीय भाई-बहनों की जमीन उनकी
अनुमति के बिना सरकार भी नहीं ले सकेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की
धरती पर किसी भी हालत में धर्मांतरण का कुचक्र नहीं सरकार नहीं चलने देगी
। तालाबों का समस्त प्रबंध अब ग्रामसभाएं करेंगी, सरकार नहीं करेगी ।
श्री दुबे ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि भाजपा सरकार के मुखिया
शिवराज सिंह चौहान जनजाति वर्ग के गौरव पूर्ण इतिहास को खोज खोजकर उसे
प्रचारित करने का काम कर रहे है और जनजाति वर्ग का सम्मान स्थापित करने
में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है । इस यात्रा के माध्यम से जनजाति गौरव से
जुड़े महापुरूषों का उल्लेख भी प्रमुखता से किया जायेगा और यात्रा जनजाति
वर्ग को राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का सफलतम प्रयास करेगी ।
यात्रा में बड़ी संख्या में जनजाति वर्ग के व्यक्ति शामिल हो रहे है ।
भाजपा द्वारा प्रारंभ की गयी जनजाति गौरव जिले के समस्त जनजाति
विकासखंडो में निकलेगी लखनादौन विधानसभा की यात्रा गत 23 नवंबर को
प्रारंभ हो चुकी थी । सिवनी विधानसभा की यात्रा 03 दिसंबर को बंजारी
देवगांव से टेकराम बरकडें के नेतृत्व में प्रारंभ होगी । इस यात्रा का
समापन 07 दिसंबर को होगा ।