यहां 5 रुपये लीटर सस्‍ता हुआ पेट्रोल, डीजल में भी राहत; जान‍िए आज के लेटेस्‍ट रेट

in #petrol2 years ago

Petrol-Diesel Price Today 15th July: अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर क्रूड ऑयल के दाम नीचे आने के बाद आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) कम होने की उम्‍मीद की जा रही है. इससे पहले गुरुवार को महाराष्‍ट्र सरकार ने वैट कम करके पेट्रोल को 5 रुपये और डीजल को 3 रुपये सस्‍ता कर द‍िया है. देश के बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) पुराने स्‍तर पर ही चल रही हैं. 21 मई को केंद्र सरकार ने एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की थी, उसके बाद कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ.मुंबई में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्‍ट रेट
महाराष्‍ट्र सरकार की तरफ से वैट कम क‍िए जाने के बाद पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 94.28 रुपये लीटर मिलेगा. पुणे में एक लीटर पेट्रोल के ल‍िए 105.88 रुपये और डीजल के ल‍िए 92.37 देने होंगे. कई मीड‍िया र‍िपोटर्स में तेल की कीमत नीचे आने की संभावना जताई जा रही है. क्रूड ऑयल घटकर 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल के नीचे पहुंच गया है. इस समय डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 96.55 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर है.