पांच दिवसीय इंटर्नशिप प्रशिक्षण का समापन हुआ

in #bhopalgarh2 years ago

पांच दिवसीय इंटर्नशिप प्रशिक्षण का समापन हुआ
IMG-20230103-WA0001.jpg
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत छात्रों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए भारती फाउंडेशन के सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के तहत समर्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेखाला एवं केतु विश्नोईयां के कुल 11 विद्यार्थियों का चयन राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक सेखाला में इंटर्नशिप के लिए किया गया था l इन सभी विद्यार्थियों को पांच दिवसीय कार्य के रूप में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक सेखाला में बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सानिध्य में रहकर सीखने- सिखाने का अवसर उपलब्ध करवाया गया l शाखा प्रबंधक श्री भागचंद मीणा ने विद्यार्थियों को बैंक में खाता खोलने, खाता खुलवाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी, बैंक खाते के विभिन्न प्रकार, बैंक से ऋण लेना, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना, बैंक में खाता धारकों का बीमा करवाना, बैंक में दैनिक लेनदेन करना, बैंक में सेविंग करना, अपनी नकद जमा राशि एवं गहनों को बैंक में रखना, लॉकर की सुविधा, उच्च शिक्षा के लिए बैंक से ऋण लेना, एवं बैंक में कैरियर की शुरुआत करने संबंधी विभिन्न जानकारियां साझा की गई l पांच दिवसीय कार्य के बाद विद्यार्थियों का कार्य उपरांत असेसमेंट का कार्य भी किया गया l समापन समारोह के दौरान शाखा प्रबंधक श्री भागचंद मीणा ने विद्यार्थियों को बेहतर कार्य पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया l पांच दिवसीय इंटर्नशिप में बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विद्यार्थियों का अपेक्षित सहयोग करने पर भारती फाउंडेशन के एकेडमी मेंटर राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा शाखा प्रबंधक एवं बैंक कर्मचारी एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गयाl