सालावास में विधायक विश्नोई ने 103 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

in #sadak2 years ago

सालावास में विधायक विश्नोई ने 103 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण का किया शिलान्यासScreenshot_2022-12-26-11-21-23-61_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7~2.jpg

जोधपुर जिले के लूणी क्षेत्र के सालावास कस्बे में लूणी के विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई ने आज103 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार लंबे समय से खस्ता हाल सालावास-जोधपुर सड़क मार्ग को चौड़ा एवं सुगम बनाने के लिए विधायक का प्रयास रंग लाया,जिसके चलते जोधपुर के एम्स अस्पताल से सालावास तक 103 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य एवं जोजरी नदी पर ओवरब्रिज कार्य का आज विधायक ने शिलान्यास कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि,प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को सरल एवम सुरक्षित बनाने के लिए सड़को को चौड़ी करने के साथ-साथ नए सड़क मार्गों को भी विकसित किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि,राज्य सरकार की मंशा हैं कि प्रदेश में सड़को को गांव-गांव,ढाणी-ढाणी से जोड़ कर सड़को का जाल बिछाया जाए ताकि विकास के कार्यों में गति लाई जा सके।इस अवसर पर विधायक विश्नोई ने सालावास पंचायत में अन्य विकास कार्यों का अवलोकन करते हुए कई पूरे हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम के दौरान पशुधन विकास बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, जिला परिषद सदस्य प्रेमा राम चौधरी,लूणी प्रधान वाटिका राजपुरोहित,सालावास सरपंच ओमाराम पटेल,पूर्व सरपंच संतोक सिंह गहलोत,विकास अधिकारी लूणी खम्मूराम विश्नोई,खंड चिकित्साधिकारी मोहनदान देथा विवेक विहार के थानाधिकारी दिलीप खदाव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
आयोजित कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का स्वागत किया गया।