बच्चा चिल्लाया बंदर आया बंदर,महिला बोली मुझे ही कहा है बंदर,किया हमला,महिला समेत कई घायल

in #monkey2 years ago

25_11_2022-bandar_new_23227933.webp20221231_081608.jpgजनपद अलीगढ़ में बंदर आया बंदर आया चिल्लाने को लेकर एक अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां थाना खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित गांव गोमत में अचानक एक घर पर बंदर आ गया। जिस बंदर को देखकर एक बच्चा बंदर आया, बंदर आया, बंदर-बंदर चिल्लाने लगा। आरोप है कि जब बच्चा बंदर को देखकर बंदर- बंदर चिल्ला रहा था। तभी उसके ही परिवार के एक महिला बंदर बंदर चिल्लाने वाले बच्चे के पास पहुंची और उससे बोली कि वह उसको ही बंदर बोल रहा है। जिस पर बच्चे ने उस महिला से कहा वह उसको देखकर बंदर "नहीं" बोला है। बल्कि छत पर आए बंदर को ही उसने बंदर बोला है। लेकिन उक्त महिला बच्चे द्वारा बोलें गए बंदर की बात पर जिद करते हुए अड़ गई ओर कहा कि उसने उसे ही बंदर बोला है। जिस पर उक्त जिद्दी महिला के सामने बंदर को देखकर बंदर-बंदर चिल्लाना उस बच्चे सहित उसके परिवार के लोगों को महंगा पड़ गया। जिसके बाद उक्त परिवार की ही महिला ने बच्चे द्वारा अपने आपको बंदर कहने की इसी बात को लेकर बखेड़ा खड़ा कर दिया ओर अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर बंदर कहने वाले बच्चे के परिवार के लोगों के ऊपर घर में घुसकर हमला करते हुए मारपीट कर दी। बंदर-बंदर आया चिल्लाने की इसी बात पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा की गई मारपीट के बाद पीड़ित परिवार के लोग थाने पहुंचे ओर मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजते हुए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
20221231_081740.jpg_108032718_79e17a94-c7ac-4c20-a24c-cfce649da84a.jpg
वही बच्चे द्वारा बंदर आया बंदर आया चिल्लाए जाने को लेकर की गई मारपीट के बाद गोमत गांव निवासी बुजुर्ग बिसम्बर की माने तो उसका कहना है कि ठंड के चलते वह घर के बाहर अलाव पर सेक रहा था और उसके परिवार के अन्य लोग घर पर मौजूद थे। तभी उनके घर की छत पर अचानक एक बंदर पहुंच गया। उसकी छत पर अचानक पहुंचे उस बंदर को देखकर उसका बेटा बोला देखो देखो बंदर आया,बंदर आया, बंदर-बंदर चिल्लाने लगा। आरोप है कि उक्त परिवार के ही दूसरे पक्ष के कमल सिंह की पत्नी उसके बेटे से बोली की वह उसको देखकर उसको ही बंदर बता रहा है। जिस पर उसके बेटे ने कहा कि वह तो छत पर आए बंदर को देखकर बंदर बंदर चिल्ला रहा है। लेकिन महिला बोली कि उसने उसे ही देखकर बंदर कहा है। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के हरपाल सिंह, कमल सिंह उसकी पत्नी और परिवार लोगों ने बंदर बंदर चिल्लाने वाले उसके बेटे सहित परिवार के लोगों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। हरपाल सिंह और उसके परिवार के लोगों द्वारा घर में घुसकर की गई मारपीट में राजू,राजेंद्र,गगन, छाया,नीरज,लाखन सहित गोद में मौजूद एक छोटा बच्चा भी घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग मुकदमा दर्ज कराने के लिए लिखित में तहरीर लेकर कोतवाली खैर थाने पहुंचे ओर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मारपीट में घायल परिवार के सभी लोगों को मेडिकल परीक्षण व उपचार के लिए सीएचसी खैर में भर्ती कराया। घटना को लेकर परिवार के लोगों से जानकारी करने के साथ ही पुलिस तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाले मौके से फरार हुए लोगों की तलाश करते हुए जांच में जुटी है।