डायल-112 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने लगाए कैंप,SSP ने बांटे लूडो व कैलेंडर

in #police2 years ago

IMG-20221230-WA0132.jpgIMG-20221230-WA0133.jpgजनपद अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर डायल 112 व यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को डायल 112 के तहत 2 जगहों पर कैंप लगाया था।इस दौरान पुलिस की तरफ से थाना गांधी पार्क क्षेत्र बस अड्डे तथा अलीगढ़ की शान कहे जाने वाले सेंटरपइंट चौराहे पर डायल 112 के कैम्प के कैंप लगाए गए थे। इन दोनों कैम्पों का उद्घाटन एसएससी द्वारा किया गया जबकि एसएसपी के द्वारा डायल 112 की जानकारी करने के लिए टाइम पर पहुंचे बच्चों लूडो और अलीगढ़ की जागरूक जनता को नव वर्ष के मौके पर कैलेंडर भी वितरित किए गए। वहीं आपको बता दे, इस दौरान डायल 112 की जानकारी के लिए लोगों को ज्यादा जागरूकता लाने के लिए पंपलेट वितरित किए गए साथ ही अलीगढ़ पुलिस के द्वारा अलीगढ़ शहर में डायल 112 की बेहतर जानकारी के लिए 30 के करीब होर्डिंग्स भी शहर के अंदर जगह जगह पर लगाए गए हैं। लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि जिस तरह से अलीगढ़ पुलिस लोगों को यातायात और डायल 112 को लेकर जागरूक करने का काम कर रही है इसको लेकर अलीगढ़ की जनता क्या यातायात के नियमों का पालन कर पाएगी।
IMG-20221230-WA0135.jpg
वही एसपी यातायात के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस की डायल 112 की सेवा के प्रति अलीगढ़ के लोगों को जागरूक करने के लिए थाना गांधी पार्क क्षेत्र के गांधी पार्क बस अड्डे सहित अलीगढ़ के सेंटरपइंट चौराहे पर स्टॉल लगाकर कैंप लगाए गए हैं। इस दौरान पुलिस के द्वारा मौके पर मौजूद बच्चों और अलीगढ़ की जनता को यातायात और डायल 112 को लेकर पंपलेट भी बांटे गए जिससे कि डायल 112 के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके। जबकि शहर के 30 स्थानों पर डायल 112 को लेकर पुलिस की तरफ से होर्डिंग भी लगाए गए हैं जबकि एसएसपी के द्वारा मौके पर पहुंचे लोगों को नव वर्ष के कैलेंडर वितरित करते हुए नए साल की शुभकामनाएं भी दी गई।जबकि डायल 112 कैंप मैं जानकारी के लिए पहुंचे आदित्य अग्रवाल का कहना है कि पुलिस प्रशासन की तरफ से डायल 112 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बेहद ही बड़ा कदम उठाते हुए अलीगढ़ की जनता को प्रोत्साहित किया गया है। कहां थी इस दौरान एसएसपी के द्वारा मौके पर पहुंचकर लोगों को लड्डू वितरित किए गए। जबकि छोटे-छोटे बच्चों को गिफ्ट के तौर पर लूडो और नववर्ष के मौके पर कैलेंडर दिए गए। जबकि यातायात को लेकर भी लोगों को जागरूक किए जाने का काम किया गया है।