जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम ब्योहारी का किया निरीक्षण

in #shahdol2 years ago

शहडोल। IMG-20220628-WA0004.jpgत्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन- 2022 के मद्देनजर आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने जनपद पंचायत ब्योहारी के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान के पूर्व मतदान केन्द्रों में आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह भी देखा जाए कि कहीं पर कोई अशांति या असंवेदनशील मुद्दा तो नही है, जिससे मतदान के दिन शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका न रहे। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र में आवश्‍यक मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर लें जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि निर्वाचन निष्पक्षता एवं सुचिता पूर्ण कराया जाए तथा मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशो का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार कलेक्टर ने राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के भी निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिला शहडोल में द्वितीय चरण 1 जुलाई एवं तृतीय चरण 8 जुलाई 2022 को चुनाव होंगे।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती प्रेरणा सिंह, तहसीलदार श्री अभयानंद शर्मा सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Sort:  

खुद की फोटो डालिए मिश्रा जी नहीं तो लोग लाइक नहीं कर पाएंगे आपको आज तो मैंने 100 परसेंट से लाइक किया है