हर नागरिक को यातायात नियमों का पालन करना और अन्य लोगों को भी पालन हेतु जागरूक करना चाहिए।

in #education2 years ago

Screenshot_2022-07-14-16-23-12-01_7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44.jpg

पौड़ी गढ़वाल में परिवहन विभाग के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता मासिक कार्यक्रम के तहत भगतराम न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर परिवहन कर अधिकारी तारकेंद्र वैष्णव ने सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी। और कहा कि हर नागरिक को यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने अपने-अपने विचार रखें। वहीं इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गयी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि सड़क सुरक्षा का संदेश विभिन्न लोगों तक पहुंचाएं, जिससे लोग इसके प्रति जागरूक हो सकें।

इस अवसर पर संभागीय निरीक्षक आनंद वर्धन, प्रधानाचार्य दामोदर ममगई सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।