रोहिणी फोरेंसिक लैब से सामने आया आफताब का वीडियो, पॉलीग्राफ के बाद पुलिस आफताब को ले जाते दिखी

in #crime2 years ago

Screenshot_2022-11-23-08-50-10-37.jpg

दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा मर्डर मिस्ट्री मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. सोमवार को रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट टाले जाने के बाद आरोपी आफताब को मंगलवार को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए रोहिणी स्थित फॉरेंसिक लैब लाया गया. यहां पुलिस टीम आफताब को मंगलवार शाम को गुपचुप तरीके से लेकर पहुंची. इस दौरान यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी देखने को मिला. जानकारी के अनुसार आफताब से इस टेस्ट के दौरान करीब 15 से 20 सवाल पूछे गए. ऐसे में अब यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद आरोपी आफताब से कई खुलासे भी हो सकते हैं. आपको बता दें कि पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में लगातार आरोपी आफताब पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. इसलिए पहले आफताब के नार्को टेस्ट की मंजूरी ली गई थी, लेकिन सोमवार को नार्को टेस्ट टालने के बाद पुलिस ने पॉलीग्राफी टेस्ट की अनुमति ली, और मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार देर शाम को आफताब को दिल्ली के रोहिणी स्थित फॉरेंसिक लैब लेकर पहुंची. ऐसे में अब सभी की निगाहें आरोपी आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट पर आकर टिकी हुई है. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि अब इस टेस्ट के बाद पुलिस के हाथ क्या अहम सुराग लग पता है.
आपको बता दें कि उससे पहले मंगलवार को ही आफताब को अदालत में भी पेश किया गया, जिसमें आफताब को चार दिन की पुलिस हिरासत पर भेज दिया गया है. गौरतलब है कि श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इस बीच बताया जा रहा है कि आरोपी के घर से एक नक्शा भी मिला है जो तलाश अभियान और हिरासत में पूछताछ में सहायक साबित हो सकता है. जबकि दूसरी ओर दिल्ली पुलिस को अभी भी श्रद्धा के शव के टुकड़ों की तलाश में सर्च अभियान चला रही है.