चुनाव में हार की जिम्मेदारी तय होने पर होगी सख्त कार्यवाही, संगठन ने 24 अगस्त तक मांगी रिपोर्ट

in #mp2 years ago

20220819_093955.jpgभोपाल । नगरीय निकाय चुनाव में जिन लोगों ने पार्टी के खिलाफ काम करने से हार हुई है वहाँ बड़े नेता हार वाले क्षेत्रों में जाएंगे, वहां कार्यकर्ताओं से बात कर हालात को जानेंगे ये तय हो जाने पर कि भाजपा नगरीय निकाय चुनाव में हार की वजह कौन है उस पर कड़ी कार्रवाई करेगी। टीकमगढ़ में जो खेला हुआ है इसकी पोल अब खुलने वाली है ? उम्मीद है 17 लोग जो निर्दलीय चुनाव मैदान में थे वो कौन थे और कौन उन्हें मैनेज कर रहा था ? इसका भी पता लगाया जायेगा ? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में संगठन की बैठक में दो टूक कहा कि चुनावों में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर टिकट नहीं मिले तो ये सही नहीं है कि पार्टी के खिलाफ काम करने लग जाओ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जिन क्षेत्रों में हार हुई है, वहां सीनियर नेता जाएंगे। इसकी रिपोर्ट 24 अगस्त तक बुलाई गई है। बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक तथा बूथ विस्तारक अभियान प्रभारी मौजूद थे। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने कहा, ये मत सोचे कि मंत्री है विधायक हैं चार-छह बार से जीत रहे हैं तो हम ऐसे ही जीत जाएंगे। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि रीवा और जबलपुर में निकाय चुनाव में हार के बाद मोर्चा की जिम्मेदारी तय की गई है। बैठक में बताया गया बूथ सशक्तीकरण अभियान तीन चरणों में होगा इसमें बूथों का चयन और कार्य विभाजन होगा। 21-25 अगस्त तक दूसरे चरण में राजनीतिक विश्लेषण होगा। तीसरे चरण में घर-घर जाकर लाभार्थियों और की वोटर्स से संपर्क करना होगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक पचमढ़ी में आयोजित होगी। 24-25 अगस्त को प्रशिक्षण व 26 अगस्त को कार्यसमिति की बैठक होगी। इस अवसर पर पार्टी ने सरल एप भी लांच किया है। इसमें वोटर्स के परिवार और जाति का डाटा एकत्र किया जायेगा। @- एम.ए.खानअफसर टीकमगढ़ ।

Sort:  

Sir please like my post

अच्छी खबर।

Like my post

ओके

Good news

मेरी पावर अभी कम है इसलिए सभी मिलकर सहयोग करे ताकि में आपकी खबरे लाइक कर सकू

Like my news