स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मन्नालाल पांडेय वैद्य की मनायी गई 56वीं पुण्यतिथि

in #hardoi2 years ago

IMG-20221014-WA0056.jpgहरदोई। स्वाधीनता समर के महान योद्धा पंडित मन्नालाल वैद्य की 56 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया और संकल्प लिया गया कि वीर क्रांतिकारियों और सेनानियों के अधूरे सपनों को भावी पीढ़ियां पूर्ण करेंगी। इस मौके पर पंडित मन्नालाल वैद्य स्मारक सेवा संस्थान के सभी पदाधिकारी व वैद्य जी के परिजनों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित मन्नालाल वैद्य स्मारक संस्थान के तत्वाधान में सीतापुर रोड पर ओवरब्रिज के नीचे स्थित अरुणा पार्क में स्थापित वैद्य जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा "मधुर" ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का राष्ट्र के लिए जो बलिदान एवं संघर्ष रहा है वह प्रेरणादायक है। हम सबको इसका अनुसरण करना चाहिए कि राष्ट्र व समाज की सेवा के लिए ऐसा ही जज्बा अपने अंदर बनाए रखें। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने संग्राम सेनानी वैद्य जी को स्मरण करते हुए उनके संस्मरण सुनाए और कहा कि वह देश की आजादी के लिए जेल गए और अंग्रेजों की यातनाएं सहीं। कार्यक्रम का संचालन सचिन सिंह एडवोकेट ने किया। पत्रकार विजय पांडे भी उनके अनुज संजय पाण्डेय ने कहा कि स्मारक संस्थान के संयोजक ब्रह्मलोकवासी उनके पिता स्व. रजनीकांत पाण्डेय के सिद्धांतों का अनुकरण कर रहे हैं।

संस्था के अध्यक्ष सत्येंद्र पाण्डेय बंधु ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गंगा प्रसाद पाण्डेय, राजेश्वर प्रसाद पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, भरत पाण्डेय व अक्षय पाण्डेय आदि परिजनों ने वैद्य जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा एस पी सिंह, पुतान पाठक, रीतेश मिश्र, पिंकू मिश्र, नीरज मिश्र, योग शिक्षक हरिवंश सिंह, अनुपम दीक्षित, अनिल तिवारी, बालाजी गुप्ता, हरि ओम त्रिपाठी, पी0के0 दीक्षित, महिला कांग्रेसी नेता सुनीता मित्रा के अलावा वैद्य जी के परिजन पत्रकार गण भी संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।