जिला बदर अपराधी को दुधारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Screenshot_2022-09-11-07-47-38-74_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg

सेमरियावां।संतकबीरनगर
दुधारा थाना उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के चिउटना चौराहे से जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर गुण्डा अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर संबंधित न्यायालय भेज दिया।
थाना दुधारा के उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के चिउटना चौराहे से हुजुरा सुहावां निवासी शमशेर उर्फ जमशीर उर्फ भूलर पुत्र रहमत अली को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय ने बताया कि अभियुक्त का छ: माह हेतु जिला बदर किया गया था जिला बदर के आदेश का पालन न करते हुए जनपद की सीमा के अंदर पाए जाने के कारण यह गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुअसं 354/22 धारा 10 उ.प्र. गुण्डा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर संबंधित न्यायालय भेज दिया गया है।