चौधरी फिटनेस हाउस का MLA अंकुर राज तिवारी द्वारा कल होगा भव्य उद्घाटन
चौधरी फिटनेस हाउस का MLA अंकुर राज तिवारी व मिस्टर ओलंपिया अरहान अंसारी द्वारा कल होगा भव्य उद्घाटन
सेमरियावां।संतकबीरनगर
रविवार को सेमरियावां स्थित चौधरी मार्केट में चौधरी फिटनेस हाउस का भव्य उद्घाटन कल सदर विधायक अंकुर राज तिवारी व मिस्टर ओलंपिया अरहान अंसारी द्वारा किया जायेगा उक्त जानकारी प्रोपराइटर मोहम्मद अहमद चौधरी ने दी।
उन्होंने बताया कि सेमरियावां स्थित चौधरी मार्केट के ऊपर चौधरी फिटनेस हाउस का उद्घाटन लगभग दो बजें मुख्य अतिथि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी व विशिष्ट अतिथि मिस्टर ओलंपिया अरहान अंसारी के साथ बसपा के दिग्गज नेता मशहूर आलम चौधरी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख महमूद आलम चौधरी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से उद्घाटन समारोह में पहुंचने की अपील की हैं।