मां बेटे की पिटाई में मां की मौत, मुकदमा दर्ज।

in #upsdr10 days ago

मां बेटे की पिटाई में मां की मौत, मुकदमा दर्ज।
IMG-20231120-WA0680.jpg

शोहरतगढ़।शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के छतहरी गांव निवासी एक युवक को रविवार देर शाम को कुछ लोग चेतिया मोड़ के पास एक बगीचे में मोबाईल चोरी के आरोप में मारने पीटने लगे।लड़के को में बचाने आई उसकी माँ को भी मारने लगे जिससे उसकी मां को गम्भीर चोट लगने से मौत हो गई हुई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ थाना क्षेत्र के छतहरी गांव निवासी सलीम पुत्र हमीदुल्लाह को रविवार शाम सात बजे कस्बा शोहरतगढ़ गड़ाकुल निवासी अरमान अली और उसके भाई व छतहरी निवासी अमित पुत्र बड़कू ने पुत्र सलीम को मोबाईल के चोरी में पिटाई कर रहे थे। इस मामले की जानकारी उसकी माँ सन्नो पत्नी हमीदुल्लाह उम्र 68 वर्ष वह अपने बेटे सलीम को बचाने के लिए बाग में गई पीटने वाले अरमान,उसके भाई व अमित सलीम को छोड़कर उसकी माँ सन्नौ को मारने पीटने लगे। जिससे सन्नौ को गम्भीर चोट लग गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ ले गये। जहां चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देखते हुए उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिए। परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे। कि उसकी रास्ते मे मौत हो गई।इस संबंध में शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
फोटो.....।