आयुष्मान भव: मेले में तीन हजार ने करवाया इलाज
सीतापुर। दो अक्तूबर तक चलने वाले आयुष्मान भव: कार्यक्रम को लेकर रविवार को जिले की 19 सीएचसी पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें करीब तीन हजार मरीजों ने इलाज करवाया। साथ ही गोल्डन कार्ड भी वितरित किए गए। मरीजों की सीएचसी पर डेंगू व मलेरिया सहित विभिन्न बीमारियों की जांच की गई।सीएचसी सांडा में आयोजित मेले में 122 मरीज ने पंजीकरण करवाया। 40 मरीजों की जांच की गई। 10 लोगों की मलेरिया की जांच की गई। सभी जांच रिपोर्ट में निगेटिव मिले। इस दौरान अधीक्षक डॉ. मनोज देशमणि, डॉ. दीपांशु शुक्ला आदि मौजूद रहे। सीएचसी मछरेहटा में टीबी, कुष्ठ रोग, आंख के मरीजों की जांच की गई। मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए। साथ ही इलाज के लिए प्रेरित करके जागरूक किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. ध्रुव लहरी व अरुणा राठौर आदि उपस्थित रहे। सीएचसी लहरपुर में मरीजों की जांच कर दवा दी गई। इसी तरह अन्य सीएचसी पर मेले का आयोजन हुआ।66 केंद्रों पर जन आरोग्य मेला
सीतापुर। सीएचसी पर जहां आयुष्मान भव: मेले का आयोजन हुआ। वहीं जनपद के 66 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसके चलते मेले में बहुत ही कम भीड़ नजर आई। सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया इस दौरान सबसे अधिक वायरल के मरीज पहुंचे थे। करीब तीन हजार मरीजों को दवा दी गई। रविवार को सीएचसी खुली होने से उनको मलेरिया सहित अन्य जांच करवाने की भी सुविधा दी गई।