विशाल शोभा यात्रा और भंडारे का आयोजन आज
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा कलम दवात की पूजा के अवसर पर भव्य शोभायात्रा और विशाल भंडारे का किया जाएगा आयोजन*
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कायस्थ महासभा के जिम्मेदारों ने मीडिया को दी जानकारी*
संतकबीरनगर:-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सभा द्वारा कल सुबह 10 बजे से कलम दवात पूजन एवं भगवान् चित्रगुप्त की शोभा यात्रा एवं भंडारे का आयोजन सुगर मिल गेट के सामने एच आर पी जी कालेज रोड खलीलाबाद मे किया गया है एवं भंडारे का आयोजन ब्लॉक गेट गेट के सामने बैंक चौराहा संत कबीर नगर मे किया है, कार्यक्रम के पूर्व संध्या मे आयोजित प्रेस काँफ्रेंस मे महासभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया की कायस्थ लोग दिवाली के बाद कलम दवात पूजन करते है इसीलिये जनपद के सभी कायस्थ एक साथ मिलकर कलम दवात पूजन एवं भगवान् चित्रगुप्त की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है , महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर आलोक सिन्हा ने जनपद के सभी कायस्थ से अपील किया है की वो शोभा यात्रा मे शामिल होकर अपने आराध्य भगवान् चित्रगुप्त की आराधना करें इस अवसर पर महासचिव शक्ति श्रीवास्तव बाबुल ने कहा की कायस्थ कलम के पुजारी है और इस शुभ अवसर पर कायस्थ एकजुट होकर भगवान् चित्रगुप्त शोभा यात्रा एवं कलम दवात पूजन को सफल बनाये।इस अवसर पर सरक्षक डॉ एन एन श्रीवास्तव, विशम्भर नाथ श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव "सबा" पत्रकार , व. उपाध्यक्ष श्याम मुरारी लाल श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, सचिव प्रिंस श्रीवास्तव (एडवोकेट हाई कोर्ट) , कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, ई. के के श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष युवा पवन श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कायस्थ शामिल हुवे।