ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन का जबरदस्त दुरूपयोग
संतकबीरनगर, साथा
बिना किसी आवश्यकता के ही सीवान मे इण्टरलाकिंग कार्य पर भुगतान कर किया गया सरकारी धन का बंदरबांट।
जानकारी के अनुसार उक्त इण्टरलाकिंग कार्य मे बिना ईट के गिट्टी का उपयोग किए ही सिर्फ बालू डालकर कर करवा गया है इण्टरलाकिंग और परियोजना मे किया गया जबरदस्त घोटाला।
जानकारी के अनुसार कूटरचित तरीके से अधिकारियों के मिली भगत से फर्जी फर्म पर मनरेगा के धन का भुगतान कर इण्टरलाकिंग कार्य मे किया गया जबरदस्त घोटाला।
सबसे बड़ा सवाल जब ईंट का गिट्टी डाला नही गया तो फिर ईंट के गिट्टी के मूल्य का कैसे हो गया फर्म पर भुगतान?
सवाल यह भी है कि बिना मनरेगा के रेशियों का पक्के कार्य पर कैसे हो गया भुगतान?
![Screenshot_2023-09-19-09-50-08-581-edit_com.whatsapp.jpg](UPLOAD FAILED)