एआरटीओ ने फिटनेस न करने पर 21 स्कूली बसों का पंजीकरण निरस्त
झांसी। कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी स्कूली बसों की फिटनेस की जांच न कराने पर परिवहन विभाग के अफसरों ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। इसके तहत कार्रवाई करते हुए 21 स्कूली बसों के पंजीकरण निरस्त कर दिए गए हैं। परिवहन विभाग ने बसों की फिटनेस की जांच नहीं कराने वाले 101 स्कूली बस संचालकों को नोटिस जारी किए थे लेकिन स्कूली बस संचालक इसकी अनदेखी कर रहे थे। बस संचालकों की सहूलियत को देखते हुए रविवार को भी फिटनेस की जांच के लिए शिविर आयोजित किया गया था लेकिन शिविर में 15 बस संचालकों ने ही फिटनेस की जांच कराई थी। वहीं, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी बस संचालक इसकी अनदेखी कर रहे थे, इसीलिए 21 स्कूली बसों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है।