डीआरएम ने उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रवीन बंसल को किया सम्मानित

in #railwayslast month

1000326740.jpg

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने मुख्य कार्यालय अधीक्षक प्रवीन बंसल को उनके द्वारा उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने पर प्रशस्ति पत्र सहित नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। आपको बताते चलें कि प्रवीन बंसल द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में पूर्ण दक्षता से कार्य करते हुए 50 से अधिक सेवानिवृत कर्मचारियों को (आरईएलएचएस) स्कीम के लाभ से सम्बंधित जानकारी प्रदान कर उनको तथा उनके परिवार को जागरूक किया व सभी से 15 लाख रुपए से अधिक राशी रेल राजस्व में जमा कराते हुए सभी को (यूएमआईडी) कार्ड बनाकर प्रदान किए। वहीं, मंडल रेल प्रबंधक ने पूर्ण दक्षता से कर्तव्य निर्वाहन हेतु प्रवीन बंसल को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।