ट्रेन में बढ़ती सीट की मांग के चलते, पुष्पक एक्सप्रेस से हटाए थर्ड एसी कोच, इकोनॉमी ने दी राहत
झांसी। मुंबई से लखनऊ के बीच चलने वाली पुष्पक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन महाराष्ट्र के लिए यात्रा करने वालों की सबसे पसंदीदा ट्रेन है। इसमें टिकट के लिए मारामारी की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने अब इस ट्रेन से थर्ड एसी श्रेणी ही समाप्त कर थर्ड एसी इकोनॉमी के नौ कोच लगाए हैं। इससे सीटों की संख्या बढ़ गई है। फिर भी ट्रेन में सीट मिलना मुश्किल बना हुआ है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलकर लखनऊ जाने वाली पुष्पक सुपरफास्ट एक्सप्रेस समयबद्ध संचालन और यात्री सेवाओं के मामले में सभी की पहली पसंद है। मुंबई से लखनऊ तक चलने वाली सभी ट्रेन में पुष्पक एक्सप्रेस का यात्रा समय सबसे कम 22.45 घंटे है। वहीं, अन्य ट्रेन इसी दूरी को तय करने में 24 से 30 घंटे तक लेती हैं। इसमें 120 दिन पहले ही यात्री बुकिंग करा लेते हैं।
अब रेलवे प्रशासन ने 72 सीट वाले थर्ड एसी कोच हटाकर पुष्पक एक्सप्रेस में 83 सीट वाले थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगा दिए हैं। इसके बाद ट्रेन में सीटों की संख्या 908 से बढ़कर 1,367 हो गई है। हालांकि, यह बदलाव केवल थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी में ही हुआ है। आपको बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस में अभी तक 5 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 2 इकोनॉमी, 1 फर्स्ट एसी और 2 जनरल और 1 रसोईयान सहित यह ट्रेन 18 कोच की थी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने पुष्पक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में थर्ड एसी को हटाकर थर्ड एसी इकोनॉमी के 9 कोच लगा दिए हैं। इसके चलते इकोनॉमी क्लास में 747 सीट हो गई हैं। साथ ही इस श्रेणी में थर्ड एसी की अपेक्षा किराए में भी 8 प्रतिशत तक कमी आई है। वहीं, इस बात की जानकारी झांसी रेल मंडल के पब्लिक रिलेशनशिप ऑफीसर (पीआरओ) मनोज कुमार सिंह ने दी हैं।