रेलवे ने त्योहार पर यात्रियों की भीड़ के चलते, स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए फेरे

in #railwayslast month

Screenshot_20220728-182047_Gallery.jpg

झांसी। देश व प्रदेश में त्योहारी सीजन में ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी रहती है। झांसी से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वालों की संख्या अनगिनत होने के चलते यहां से ट्रेनों के संचालन की मांग भी बनी रहती है। इसी को देखते हुए रक्षाबंधन पर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि को बढ़ा दिया हैं। आपको बता दें कि रक्षाबंधन के त्योहार को कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में घर जाने के लिए ट्रेनों में कंफर्म सीटों के लिए मारामारी हो रही है। रेलवे ने छह जोड़ी यानी 12 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की घोषणा की है। यानी जिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन रक्षाबंधन से पहले बंद होना था, अब वह ट्रेनें रक्षाबंधन तक संचालित की जाएंगी।

20201211_095402.jpg

वहीं, झांसी रेल मंडल के पब्लिक रिलेशनशिप ऑफीसर (पीआरओ) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के संचालन की तिथि बढ़ाई जा रही है।