जरूरत के समय किसानों को धोखा दे रही नहर

in #politics10 months ago

सिंहपुर। खेती किसानी के समय क्षेत्र की नहरों में पानी के बजाय धूल उड़ रही है। इन दिनों धान की नर्सरी तैयार करने खेतों में पानी की आवश्यकता है। नहर सूखी होने से खेती-किसानी में विलंब हो रहा है। ब्लॉक क्षेत्र की नहरों में पानी नहीं होने से किसानों को सिंचाई के संकट का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की 24 माइनरों में पानी न होने से किसान परेशान हैं।की फसल की नर्सरी करने के लिए किसान परेशान हैं। जबकि, उड़द की फसल सूख रही है। नहर व माइनर पर निर्भर किसानों को सिंचाई के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान जितेंद्र सिंह,गुड्डू, सुशील,राज बहादुर सिंह, रज्जन तिवारी, बृजेश सिंह,मदन सिंह ने बताया कि यदि धान की नर्सरी समय पर नहीं तैयार की गई तो रोपाई समय से नहीं हो पाएगी। किसानों ने शीघ्र ही माइनर में पानी छोड़ने की मांग की है। नहर सूखी होने से किसानों को मजबूरन डीजल इंजन का सहारा लेना पड़ रहा है। जिससे उनकी लागत बढ़ रही है।जून को नहरों में आएगा पानी
सिंचाई विभाग खंड 28 के सहायक अभियंता जयपाल ने बताया कि इंदिरा नहर में सिल्ट सफाई का काम चलने से पानी बंद है। सफाई कार्य पूरा होते ही 15 जून तक नहरों में पानी छोड़ा जाएगा।
sakha-paugdha-nahara_1685644123.jpeg