ध्वजारोहण में शामिल होंगी ड्रोन दीदी अंजना

in #politicslast month

अमेठी सिटी। जिले में ड्रोन दीदी के नाम से मशहूर हो चुकीं अंजना यादव एकबार फिर सुर्खियों में हैं। अब उन्हें 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बुलाया गया है। इस बुलावे से वह बेहद खुश हैं और समारोह में शिरकत की तैयारियों में जुटी हैं।बाजारशुकुल क्षेत्र के गयासपुर निवासी अंजना यादव समाज शास्त्र से परास्नातक हैं, पति श्याम कुमार शिक्षक हैं। उनकी चार साल की एक बेटी भी है। अंजना ने बताया कि चार दिन पूर्व उनके पास लखनऊ से एक फोन आया था कि उनको 15 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में जाना है। बताया कि वह हमेशा से समाज के लिए कुछ अलग करने की चाहत रखती हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार मिशन से जुड़कर उनका चुनाव ड्रोन दीदी के लिए किया गया है।11 मार्च को दिल्ली में पूरे देशभर से ड्रोन दीदी को बुलाया गया था। उन्होंने अमेठी जिले का प्रतिनिधित्व किया था। कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर प्रधानमंत्री ने उनसे ड्रोन संचालन के बारे में कुछ देर बात की थी। जिसमें प्रधानमंत्री ने ड्रोन संचालन को लेकर लोगों का उत्साह, संचालन के दौरान आने वाली चुनौतियां, रिपेयरिंग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की थी।
बताया कि राधे-राधे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उन्होंने ड्रोन कार्यक्रम के लिए आवेदन किया था। स्थानीय स्तर पर उनका परिवार भी लगातार प्रोत्साहित कर रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार अजीविका मिशन की उपायुक्त प्रवीणा शुक्ला का कहना है कि अंजना यादव को स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली आमंत्रित किया गया है। उनको भेजने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं
Uploading image #1...

darana-ka-satha-ajana-yathava_dc27a9570973ea885897842eb591fd69.jpeg