अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक फहराएं तिरंगा: डीएम
अमेठी सिटी। काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी व हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। बैठक में आम लोगों को जागरूक करते हुए अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा फहराने के प्रति प्रेरित करने को कहा।बैठक में सीडीओ सूरज पटेल ने काकोरी ट्रेन एक्शन एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास को समस्त शहीद स्मारकों, शहीद स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित करते हुए लाइटिंग की व्यवस्था करने को कहा। डीएम ने कहा कि नौ अगस्त से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारंभ हो रहा है।क्रांतिकारियों के सम्मान में वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला, क्रांतिकारियों पर आधारित नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, काकोरी के शहीदों के याद में पौध रोपित किया जाए। संवाद