जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

in #politics10 months ago

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश, प्लास्टिक यूज नहीं करने पर जोर
रेलवे स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर घूम-घूम कर लोगों ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया. किसी ने हाथ में बैनर ले रखा था, तो किसी ने हाथ में तख्ती ले रखी थी. 'कपड़े की थैली, मेरी सहेली', 'प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें, इसके इस्तेमाल से बचें' का नारा लगा रहा थापुनीत माथुर/जोधपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर राजसथान के जोधपुर समेत देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस क्रम में ‘कपड़े की थैली, मेरी सहेली’ नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली में महिलाएं, पुरुष और बड़े बुजुर्ग सभी शामिल हुए. उन्होंने सबको पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया.

रेलवे स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर घूम-घूम कर लोगों ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया. किसी ने हाथ में बैनर ले रखा था, तो किसी ने हाथ में तख्ती ले रखी थी. ‘कपड़े की थैली, मेरी सहेली’, ‘प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें, इसके इस्तेमाल से बचें’ का नारा लगा रहा था. रैली के आयोजकों ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है, इसके मद्देनजर रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली का उद्देश्य सबको पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना, और पर्यावरण को बचाने के लिए उन्हें अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करना था.

दरअसल, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. पर्यावरण को लेकर हर कोई चिंतित है. पर्यावरण बचाने को लेकर लोगों को संदेश दिए जा रहे हैं. लेकिन पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि पर्यावरण स्वच्छ नहीं होगा तो आने वाला समय और भी कठिन होगा. इस संदेश को लेकर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर महावीर इंटरनेशनल और उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से सोमवार को एक रैली का आयोजन किया गया था.

world-environment-day_1528169332.jpeg

.